आज हम आपको बताने वाले है की अगर आप एक YouTube विडियो क्रिएटर है और अपनी तो सीधी सी बात है आपको ये बात अच्छी तरह से पता होगी की, हमारी विडियो के लिए Thumbnail कितना जरुरी है. क्यों की YouTube विडियो के पहले लोगो के सामने Thumbnail ही आता है. जिससे देख कर लोगो उस पर क्लिक करते है और विडियो को देखते है. एक तरह से आप कह सकते है की आपकी विडियो की असली जान आपके थंबनेल में है, तो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे की थंबनेल कैसे बनाये. (Thumbnail Kaise Banaye)
Thumbnail Kaise Banaye.
जैसे की हम सभी जानते है की हमारी विडियो के लिए थंबनेल कितना जरुरी है. क्योकि सिर्फ थंबनेल ही होता है जो आपकी विडियो की पूरी जानकरी सिर्फ एक फोटो के माध्यम से लोगो को दिखाता है. अगर आपका थंबनेल अच्छा है तो लोग आपकी विडियो पर क्लिक करते है जिससे आपकी YouTube Video का CTR यानि Click through rate बढ़ता है. जिसके कारण विडियो पर व्यूज भी बढ़ते है और अगर आपका चैनल monetize है तो आपकी कमाई (Earning) भी बढती है.
यंहा जाने - YouTube 1 मिलियन व्यूज के कितने पैसे देता है?
थंबनेल बनाने से पहले आपको कई बातो का धियान रखना पड़ता है टैब जाकर आप एक प्रोफेशनल थंबनेल बना सकते है. हम आपको बताने वाले है की थंबनेल बनाने के लिए किन किन बातो का धियान रखना होता है. और थंबनेल कैसे बनाते है. Thumbnail Kaise Banate Hai.
- आप अपनी विडियो के अन्दर जो बताने वाले है वो सब कुछ आप थंबनेल पर न लिखे.
- Thumbnail को simple बनाये. आपका थंबनेल जितना सिंपल होगा वो उतना ही ज्यादा प्रोफेशनल दिखाई देगा.
- Thumbnail बनाते समय हो सकते तो विडियो के टॉपिक से मिलता झूलता फोटो जरुर यूज़ करे.
- Thumbnail में कलर जितना लाइट होगा वो उतना ही ज्यादा attractive दिखाई देगा. यानि आपको अपने थंबनेल में लाइट कलर को यूज़ करना है.
- थंबनेल को जितना हो सके उतना Full HD बनाने की कोशिश करे. लेकिन आपकी आपकी जानकरी के लिए बता दे की आप अपनी youtube विडियो में सिर्फ 2 MB का ही थंबनेल लगा सकते है.
- अपने थंबनेल में हो सके तो अपना फोटो भी यूज़ करे इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा की लोग आपको पहचाने लगेंगे.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box