Introducing Yt Studio App
Yt Studio App ऐप YouTube का ऑफिसियल ऐप है जिसकी मदद से सारे YouTubers अपने पुरे YouTube Channel को एक ही जगह से मेनेज कर सकते है. साथ ही यंहा से हम अपनी video में title, tags, description, को लिख (Add) या मिटा (Delete) सकते है. और अपनी किसी भी विडियो को Delete कर सकते है और किसी भी विडियो के monetization on और off कर सकते है. Yt Studio में हम अपनी हर विडियो का और पुरे YouTube Channel का Analytics देख सकते है. इसके अवाला भी हम कई सारे काम Yt Studio App की मदद से कर सकते है. इस ऐप को खाश कर सभी YouTubers के लिए ही बनाया है और आये दिन इसमें कई बड़े बड़े बदवाल और Updates आते रहते है.
Dark Mode
अब हम जानेंगे, की हमारे लिए डार्क मोड क्यों जरूरी है, ऐसा नहीं की सिर्फ Yt Studio में ही dark mode जरूरी है. हम अपनी डेली लाइफ में जितने भी ऐप यूज करते है उन सभी में हमे डार्क मोड को यूज करना चाहिए, अब डार्क मोड क्यों जरूरी है पहले ये जानते है फिर हम पढ़ेंगे की Yt Studio में डार्क मोड कैसे एनेबल करे.
Benefits of dark mode
1.मोबाइल की ब्राइटनेस बैलेंस्ड रहती है.
2.मोबाइल की बैटरी कम खर्च होती है.
3.आँखों के लिए अच्छा होता है.
4.डार्क वॉलपेपर यूज़ कर सकते हैं.
5.डार्क मोड से मोबाइल में फॉण्ट अच्छे दीखते हैं.
How To Enable Dark Mode In Yt Studio App
1.Yt Studio App को ओपन करे.
2.राईट हेंड कॉर्नर पर प्रोफाइल के पास कमेन्ट आप्शन पर क्लिक करे.
3.राईट हेंड कॉर्नर पर गियर के आइकॉन पर क्लिक करे.
4.यंहा आपको 3 सेटिंग मिलेगी.
5.सबसे आखिर में अपीयरेंस (Appearance) पर डार्क थीम लिखा दिखाई देगा.
6.Appearance के सामने इनेबल बटन ऑफ है इसे ओन करदे.
यह स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अपने Yt Studio में Dark Mode यानि Dark Theme इनेबल हो जायेगा
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box