YouTube Se Paise Kaise Kamaye


YouTube Se Paise Kaise Kamaye

जब से कोरोना आया है तब से लोग बाहर निकल कर कहा जाना काफी कम पसंद करने लगे है. क्योकि ये इतनी भयंकर बीमारी है जिसकी वजह से पूरी दुनिया में कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे है. आज कल लोगो को घर बैठे काम करना पसंद है और सभी के मन में बस यही ख्याल आता है कि खाश कोई ऐसा काम मिल जाये जो घर बैठे कर के पैसे कमा सके. VPN क्या होता है और हमें क्यों यूज़ करना चाहिये.

Online Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा ही काम लेकर आये जिसकी मदद से आप घर बैठे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है. आपने YouTube का तो नाम सुना ही होगा. YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जंहा हजारो विडियो रोज अपलोड होती है और लाखो करोड़ो लोग YouTube पर Videos को देखते है. तो दोस्तों आज हम आपको यही बताने वाले है की गहर बैठे Online YouTube से पैसे कैसे कमाए जाते है. YouTube चैनल को सर्च में कैसे लाये.

Rules to earn money from YouTube

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले YouTube के बारे में पूरी जानकरी होना चाहिये की YouTube से पैसे कैसे कमाए जाते है और इसके क्या क्या नियम है. अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बताने वाले है की YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको क्या क्या करना होगा और किन किन बातो का धियान रखना होगा.

  1. आपके पास एक Gmail ID होना जरुरी है.
  2. YouTube पर एक चैनल होना चाहिये.
  3. आपके चैनल पर आपको विडियो अपलोड करना होगी.
  4. 1 साल में आपको अपने चैनल पर 4000 घंटे (hours) का पब्लिक वाचटाइम (watch time) पूरा करना होगा.
  5. 1 साल में आपको अपने चैनल पर 1000 Subscriber पुरे करना होगा. 
  6. आपके पास एक Adsense अकाउंट होना चाहिये.
  7. YouTube आपके चैनल का रिव्यु करेगा. 

यह सब कुछ पूरा होने पर आपका चैनल Monetize हो जायेगा और फिर आप अपने YouTube Channel से पैसे कमा पायंगे. लेकिन यह सिर्फ कुछ नियम है जो हर विडियो क्रिएटर को पता होना चाहिये. इसके अलावा भी आपको कई बातो को धियान रखना होता है और कई और सारे नियम है जिनका हमे पालन करना होता है. हम आपको अगली पोस्ट में सम्पूर्ण जानकरी विस्तार में बताएँगे. 

अगर आपको यह जानकरी पसदं आई होतो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुरु शेयर करे.