Fact Video Kaise Edit Kare.

दोस्तो जब से YouTube Shorts आया है, तब से YouTube पर Short Video की बाढ़ सी अगायी है. इसका सबसे बढ़ा रीजन है, YouTube अभी YouTube Shorts को बहुत ज्यादा प्रमोट कर रहा है.


YouTube Shorts Video पर सबसे ज्यादा Trend है तो फैक्ट (Fact) वीडियो का, क्योंकि जरूरी, अनदेखी, अनसुनी, बात सिर्फ 15 या 60 सेकंड में सुनना या देखना किसे पसंद नही है.  


कई सारे ऐसे क्रिएटर है जो Fact Video बनाते है. लेकिन कई सारे ऐसे भी क्रिएटर है जिन्हे Fact Video बनाना है लेकिन उन्हें ये नही पता की फैक्ट वीडियो कैसे बनाए (Fact Video Kaise Banaye).


तो दोस्तो आज हम आपको सिखाने वाले है की फैक्ट वीडियो कैसे बनाए (Fact Video Kaise Banaye). साथ ही फैक्ट वीडियो एडिट कैसे करे (Fact Video Kaise Edit Kare). ये दोनो टॉपिक आज इस एक ही आर्टिकल में हम कवर करने वाले है.

Fact Video Kaise Banaye.

फैक्ट वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा फैक्ट (Fact) चाहिए. फैक्ट को समझाने के लिए कुछ Video और Photo भी चाहिए जो No Copyright होना चाहिए. साथ ही एक अच्छी Voice होना चाहिए. 

Fact Video Kaise Edit Kare.

Fact Video Edit करने के लिए आपको सबसे अपनी वीडियो का रेश्यो (Ratio) का 1:1 रखना है. वीडियो के लिए एक शानदार फ्रेम डिजाइन करना है. फ्रेम के उपर और नीचे आप जो फैक्ट बताने वाले है वो इस फ्रेम में हम लिखने वाले है. आज कल सबसे ज्यादा Trend इसी का है.


फैक्ट विडियो कैसे एडिट करे अगर आपको यह पूरी जानकारी चाहिए तो आप सब से पहले नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देखेंगे. इस विडियो को देखने के बाद आप सिख जायेंगे की फ्रेम कैसे एडिट होती है, फैक्ट वीडियो कैसे एडिट करना है. वीडियो मात्र भाषा हिंदी में है इसे पूरी जरूर देखे.


अगर आपको फ्रेम बनाना नही आता है तो नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर ले. 
https://www.mediafire.com/view/952pda72cwetmah