How To Watch YouTube Without Ads
कोरोना महामारी के चलते दुनिया में कई बार लॉकडाउन लगा, इसके चलते, Netfilx, Amazon, जैसे ऐप्स के साथ साथ YouTube लोगो की पहली पसंद बना, क्यों की यहा आपको सब कुछ फ्री में मिलता है देखने को सीखने को. लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन क्लास का क्रेज बहुत ज्यादा बड़ा, घर बैठे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी की ऑनलाइन क्लास यूट्यूब पर चली, YouTube से कई लोगो ने बहुत कुछ सीखा और सिखाया भी.
Bina Ads Ke YouTube Video Kaise Dekhe
लेकिन YouTube User को सबसे बड़ी दिक्कत तब होती जब यूजर यूट्यूब पर कोई वीडियो देख रहा होता है चाहे वो किसी भी प्रकार की हो जैसे - cooking, tutorial, review, tech, study, art, vlog, movie, webseries, TV show etc.. और बीच बीच यूजर को बार बार Ad Show होते है, जिससे लोग वीडियो को आधी अधूरी देख कर ही छोड़ देते है, खास ये दिक्कत सबसे ज्यादा Students को होती है, Study से जुड़ी कोई भी देखते समय बार बार Advertisement दिखाई देते है जिससे Student का धियान बार बार पढ़ाई से हटाता, यूजर इरिटेट होता है.
लेकिन आज हम आपको एक आसान और सरल तरीका बताने वाले है जिसकी मदद से आप यूट्यूब की किसी भी वीडियो को बिना एड के देख सकते है और वो फ्री में बस एक क्लिक कर करे, लेकिन कैसे आए जाने, आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना जो यहां लिखे हुए है.
1.Google Play Store Open करे.
2.सर्च बार पर सर्च करे Brave Browser.
3.Brave Browser को Install करे.
4.Brave Browser App को ओपन करे और 5.YouTube सर्च करे.
6.अब यहाँ कोई भी विडियो देखे आपको किसी भी विडियो पर Ads Show नहीं होंगे.
हमे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box